in this post best 2022 tadap shayari, milne ki tadap shayari, milne ki tadap shayari hindi, tadap shayari in hindi, yaad ki tadap shayari, shayari tadap, tadap ki shayari, ishq ki tadap shayari, dil ki tadap shayari hindi, tadap shayari for girlfriend with download best tadap shayari image. free download tadap shayari imag

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है
तड़प उठती हूँ दर्द के मारे
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है
अगर उम्मीद ए वफ़ा करूँ तो किस से करूँ
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है
तड़प उठती हूँ दर्द के मारे
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है
अगर उम्मीद ए वफ़ा करूँ तो किस से करूँ
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है

Contents
milne ki tadap shayari
दर्द रुकता नहीं एक पल भी
इश्क की यह सजा मिल रही है
मौत से पहले ही मर गए हम
चोट नजरों की ऐसी लगी है
इश्क की यह सजा मिल रही है
मौत से पहले ही मर गए हम
चोट नजरों की ऐसी लगी है
जो लड़की फूलो के बिस्तर पर सोय
बो काटो का दर्द क्या जाने
जो लडक़ी हजार लड़को से मोहब्बत बयां कर
बो लड़की एक लड़के की मोहब्बत का दर्द क्या जाने
बो काटो का दर्द क्या जाने
जो लडक़ी हजार लड़को से मोहब्बत बयां कर
बो लड़की एक लड़के की मोहब्बत का दर्द क्या जाने

दिल की ख्वाइश पूरी हो गई है
दिल की जरूरत पूरी हो गई है
नजर की छाइयां बाकी है
दिल की तमन्ना है बाकी है
दिल की जरूरत पूरी हो गई है
नजर की छाइयां बाकी है
दिल की तमन्ना है बाकी है
दर्द रुकता नहीं एक पल भी
इश्क की यह सजा मिल रही है
मौत से पहले ही मर गए हम
चोट नजरों की ऐसी लगी है
इश्क की यह सजा मिल रही है
मौत से पहले ही मर गए हम
चोट नजरों की ऐसी लगी है

आएंगे तेरी गली में चाहे देर क्यों ना हो जाए
करूंगा मोहब्बत तुझसे ही भले देर क्यों ना हो जाए
करूंगा मोहब्बत तुझसे ही भले देर क्यों ना हो जाए

गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से
आंखे मिलाकर उनसे! हम तड़प के बैठें हैं
वो हमें देखकर भी! पलट के बैठें हैं
वो हमें देखकर भी! पलट के बैठें हैं
मुझे बुलाने वाले कभी फुर्सत से बैठना
और सोचना की क्या कसूर था हमारा
और सोचना की क्या कसूर था हमारा

हमारे सीने में दिल नहीं जिगर है
जनाब और जिगर कभी टूटता नहीं
जनाब और जिगर कभी टूटता नहीं
yaad ki tadap shayari
बड़े किरदार है
जिंदगी में साहब
समय समय पर
सब के भाव बड़
जाते है
जिंदगी में साहब
समय समय पर
सब के भाव बड़
जाते है

तुमने कहां था हर शाम हाल पुछा करेंगे
बदल गये हो या तुम्हारे यहां शाम नहीं होती
बदल गये हो या तुम्हारे यहां शाम नहीं होती
मुझे दिल से भुलाने वाले कभी फुर्सत से बैठना फिर सोचना मेरा कसूर क्या था!…[/su note]
अच्छे की तलाश करलो
हा हम बुरे जाओ
अच्छे की तलाश करलो
दिल की ख्वाइश पूरी हो गई है
दिल की जरूरत पूरी हो गई है
नजर की छाइयां बाकी है
दिल की तमन्ना है बाकी है
दिल की जरूरत पूरी हो गई है
नजर की छाइयां बाकी है
दिल की तमन्ना है बाकी है

उतर गए हैं सब दिल से
अब बस अकेले रहना अच्छा लगता है
अब बस अकेले रहना अच्छा लगता है
मत मिलाओ मेरी नजरों से नजरें वरना मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा
यू भीगी निगाहों से मत देखो मेरी और वरना मैं तुम्हें फिर से गले लगा दूंगा
यू भीगी निगाहों से मत देखो मेरी और वरना मैं तुम्हें फिर से गले लगा दूंगा
इश्क है मोहतरमा खुलकर कहिए हम अनपढ़ लोग हैं
ट्रैफिक सिग्नल के नियम भी पूरी तरह नहीं समझते हैं
ट्रैफिक सिग्नल के नियम भी पूरी तरह नहीं समझते हैं

वो भी तड़प ना जाये तो इस इश्क़ पे लानत…
बस मुझसे एक बार निग़ाह मिलाने की देर है.
बस मुझसे एक बार निग़ाह मिलाने की देर है.
तड़प तड़प कर ग़म चिल्ला रहा था बहुत
उसको इक ऐसी हँसी दी की चुप हो गया
उसको इक ऐसी हँसी दी की चुप हो गया

tadap shayari in hindi
तड़प कर इस तरह लिपटे थे दोनों
ग़म इक से दूसरे में आ गया था
ग़म इक से दूसरे में आ गया था
तड़प कर गुजर जाएगी यह रात भी आखिर
तुम याद नहीं करोगे तो क्या सुबह नहीं होगी
तुम याद नहीं करोगे तो क्या सुबह नहीं होगी
तड़प कर दिल मेरा मुझसे कहने लगा…
ना होता मैं ना तुम बर्बाद होते
ना होता मैं ना तुम बर्बाद होते

तड़प ही देखनी है गर किसी को तो आओ अहसास मै कराता हूँ
तुम्हारे महबूब को कुछ पल के लिए गले किसी ओर के लगाता हूँ
तुम्हारे महबूब को कुछ पल के लिए गले किसी ओर के लगाता हूँ
क्या बात ऐ दिले खुद्दार करें है
तड़पे है मगर दर्द से इन्कार करें है
तड़पे है मगर दर्द से इन्कार करें है
तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है
सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे …
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया
तड़प उठूं भी तो ज़ालिम तेरी दुहाई न दूँ
मैं ज़ख्म ज़ख्म हूँ फिर भी तुझे दिखाई न दूँ
तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ मैं दिल की तरह
ये और बात अब भी तुझे सुनाई न दूँ
मैं ज़ख्म ज़ख्म हूँ फिर भी तुझे दिखाई न दूँ
तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ मैं दिल की तरह
ये और बात अब भी तुझे सुनाई न दूँ
जो तड़प तेरी खातिर है मुझे उसे इश्क ही कहते हैं…
एसा मुहब्बत की किताबों में
पढा है मैने
एसा मुहब्बत की किताबों में
पढा है मैने
सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे …
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया
ishq ki tadap shayari
तड़प उठूं भी तो ज़ालिम तेरी दुहाई न दूँ
मैं ज़ख्म ज़ख्म हूँ फिर भी तुझे दिखाई न दूँ
तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ मैं दिल की तरह
ये और बात अब भी तुझे सुनाई न दूँ
मैं ज़ख्म ज़ख्म हूँ फिर भी तुझे दिखाई न दूँ
तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ मैं दिल की तरह
ये और बात अब भी तुझे सुनाई न दूँ
जो तड़प तेरी खातिर है मुझे उसे इश्क ही कहते हैं…
एसा मुहब्बत की किताबों में
पढा है मैने
एसा मुहब्बत की किताबों में
पढा है मैने
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से
आज आसमान में बढ़ा नूर है
चांद को भी खुद पर गुरुर है
हम किस पर गुरूर करें जनाब
हमारा तो चांद ही हमसे दूर है
चांद को भी खुद पर गुरुर है
हम किस पर गुरूर करें जनाब
हमारा तो चांद ही हमसे दूर है

रिश्ता नहीं रखना तो हम पर नज़र क्यों रखते हो
जिन्दा हैं या मर गए तुम ये खबर क्यों रखते हो
जिन्दा हैं या मर गए तुम ये खबर क्यों रखते हो
मत करना इश्क बहुत झमेले हैं
हंसते तो साथ है मगर रोते अकेले हैं
हंसते तो साथ है मगर रोते अकेले हैं
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है

इश्क का बँटवारा रज़ामंदी से किया
वफा वो ले गया तड़प हम ले आए..
वफा वो ले गया तड़प हम ले आए..
वसीम उसकी तड़प हैं तो उसके पास चलो
कभी कुआँ किसी प्यासे के घर नहीं जाता
कभी कुआँ किसी प्यासे के घर नहीं जाता
माना कि मिट जाएगी हस्ती एक दिन हमारी
पर यह रुह तड़प कर तेरा ही नाम लेगी
तू लाख इंकार कर मोहब्बत से मेरी
पर यह दुनिया तेरे ही सिर इल्जाम देगी
पर यह रुह तड़प कर तेरा ही नाम लेगी
तू लाख इंकार कर मोहब्बत से मेरी
पर यह दुनिया तेरे ही सिर इल्जाम देगी
dil ki tadap shayari hindi
वापस दे दो वो सारे दर्द तड़प और आंसू
गुनाह किया है मैंने इन सब मे हक़ है मेरा
गुनाह किया है मैंने इन सब मे हक़ है मेरा
आंखे मिलाकर उनसे हम तड़प कर बैठे है’
वो हमें देखकर भी पलट कर बैठे हैं
वो हमें देखकर भी पलट कर बैठे हैं
तड़प बेचैनी मदहोशी का तूफ़ान कहर बरपायेगा
होगा अब यलगार-ए-इश्क शोर दूर तलक जायेगा.
होगा अब यलगार-ए-इश्क शोर दूर तलक जायेगा.

इश्क की तड़प को महसूस करना हो तो
कुछ देर ही सही रेत पर लाकर मछलियाँ रख दो
कुछ देर ही सही रेत पर लाकर मछलियाँ रख दो
तड़प तो वो भी रही होगी मेरी याद मे
फर्क इतना है उसे शायरी नहीँ आती
फर्क इतना है उसे शायरी नहीँ आती
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं ..
तू ना दिखे तो दिल तड़पता हैं ..
और .. तू दिखे हैं तो .
नशा और चढ़ता हैं
तू ना दिखे तो दिल तड़पता हैं ..
और .. तू दिखे हैं तो .
नशा और चढ़ता हैं
More Shayari.