dua shayari in hindi, marne ki dua shayari in hindi, maut ki dua shayari in hindi, 2 line dua shayari in hindi, lambi umar ki dua shayari in hindi, dua shayari in hindi for girlfriend, islamic dua shayari in hindi, behan ke liye dua shayari in hindi, love dua shayari in hindi, dua sms in hindi shayari, bhai ke liye dua shayari, दुआ शायरी, दोस्त के लिए दुआ शायरी
काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती
दुआ तोह दिल से मांगी जाती है ज़ुबां से नहीं क़बूल तोह उसकी भी होती है जिस की ज़ुबान नहीं होती
दुआओं का रंग नहीं होता मगर जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं.
दिल में मोहब्बत और होठों पे मुस्कान रखते है तुझे पाने की दुआ हम दिन रात किया करते है
दिल से भेजी है दुआ रब से जरुर तकराये गई म्हणत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाये गई
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है धरती पर सर रखा और दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामलि करते हैं खुशीयाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना