Best Dard Bhari Shayari 2022, दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई 2022, dard bhari shayari, zindagi dard bhari shayari, bewafa dard bhari shayari, दर्द भरे मैसेज हिंदी में, दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई, dard bhari shayari in hindi, akelepan zindagi dard bhari shayari, दर्द भरी शायरी हिंदी में, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में, शायरी हिंदी में दर्द भरी.
bewafa dard bhari shayari
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो ,
सब गवार है मुझे साथ बस तुम्हारा हो,
कभी दर्द है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं,
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं,
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब हम अपना दर्द किसी को
बता नहीं पाते,
हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो,
तुमने तो कहा था हर शाम तेरा हाल पूछा करेंगे,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती,
अगर खुश है तो मुझसे दूर रहकर,
तो खुदा करे तु मुझसे कभी न मिले,
गलती हुई की उसे जान से भी ज्यादा चाहने लगे,
क्या पता थी की मेरी इतनी वफ़ा उसे बेवफा कर देगी,
खामोशियाँ कर दें बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है ऐसे जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते,
रात की गहराई आँखों में उतर आई
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.
बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है
दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है कि, मेरे प्यार का.
तूने बेवफा बनके सिला दिया
तुझे चिठ्ठीयां नहीं करवटो की नकल भेजेंगे
अब चादर के नीचे कार्बन लगाने लगे हैँ हम
एक ख्वाहिश है मेरी, पूरी हो इबादत के बगैर
वो आकर लिपटे मुझसे, मेरी इजाजत के बगैर.
तुमसे बात किये बिना ज़िन्दगी भर रह सकते है
लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही